पिता ने बेटी को मोबाइल चलाने के लिए डांटा तो बेटी ने उठाया लिया यह खौफनाक कदम ।

 


जिला मंडी में रविवार रात को एक 16  वर्षीय लड़की के आत्महया कर ली है। जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने जब आधी रात को उसे मोबाइल इस्तेमाल करने को  डांटा तो उसने यह  खौफनाक कदम उठा लिया। पिता से नाराज होकर लड़की ने  रात को किराये के कमरे से निकलकर मंडी शहर के पुराने विक्टोरिया पुल से ब्यास नदी में छलांग लगा दी। बेटी के लापता होने पर परेशान पिता जब पुलिस के पास पहुंचा तो सीसीटीवी से उसके ब्यास नदी में छलांग लगाने का पता चला। इससे पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। एसडीआरएफ टीम ने कई घंटों की मेहनत के बाद युवती के शव को घटनास्थल से करीब २ किलोमीटर  दूर बरामद किया। 

जानकारी के अनुसार गोहर उपमंडल की नव्या शर्मा (16) पुत्री रोहित शर्मा निवासी गांव भवानीपुर डाकघर देवनगर तहसील चच्योट जिला मंडी अपने पिता के साथ मंडी शहर में किराये के मकान में रहती थी। रविवार को पिता ने उसे मोबाइल इस्तेमाल को लेकर डांट दिया। इसी से नाराज होकर अचानक नव्या अपने किराये के कमरे से गायब हो गई। इससे चिंतित पिता ने उसे ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। इस पर थक हारकर सोमवार सुबह बेटी की तलाश की गुहार लेकर शहरी पुलिस चौकी पहुंचा।


विक्टोरिया पुल से ब्यास नदी में मारी छलांग

सोमवार को शहरी पुलिस चौकी टीम ने सीसीटीवी से 16 वर्षीय छात्रा की तलाश शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज पर छात्रा विक्टोरिया पुल की तरफ जाती दिखाई दी। यहीं से उसके ब्यास नदी में छलांग लगाने  के  बारे पता चला। सूचना पर सोमवार दोपहर को एसडीआरएफ की टीम अत्याधुनिक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और टीम ने विक्टोरिया पुल के नीचे घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन छात्रा के शव का कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में घटनास्थल से करीब 2 किलो मीटर दूर लड़की  का शव बरामद हुआ।



बताया जा रहा है कि छात्रा चंडीगढ़ के एक नामी कोचिंग संस्थान से बीच-बीच में कोचिंग भी ले रही थी। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि मामले में नियमानुसार जांच पड़ताल की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu