हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के विधि विभाग के छात्रों ने आज जिला कारागार कैथू का शैक्षणिक भ्रमण किया । इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जेल में विभिन्न अपराधों में सजा काट रहे कैदियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली ।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्याल विधि विभाग के चौथे सेमेस्टर के 110 से अधिक छात्र छात्राओं ने कैथू स्थित जिला कारागार का भ्रमण किया। इस दौरान विधि विभाग के सह आचार्य डॉ. साशा चौहान एवं डॉ वंदना ठाकुर भी छात्रों के साथ मौजूद रहे। जिला कारागार कैथू के अधीक्षक ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें विस्तृत तरीके से जेल भ्रमण कराते हुए कैदियों की दिनचर्या के विषय में जानकारी दी । जिला जेल के अधिकारियों की ओर से छात्र-छात्राओं को दिखाया गया कि किस प्रकार जेल में बंदियों के लिए उनके जीवन के सुधार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे वे सामाजिक जीवन में लौटने के बाद अपना रोजगार स्थापित करने में माहिर बन सकें। वहीं अधिकारियों ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता । कई बार ऐसी परिस्थितियां निर्मित हो जाती हैं, जिनके कारण अपराध हो जाते हैं फिर भी बंदियों को समाज ने सामाजिक जीवन जीने के लिए जेल के अंदर तैयार करने का प्रयास किया जाता है।
0 Comments