हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय कुल्लू के खराहल घाटी की ग्राम पंचायत न्योली के गांव देवधार में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 7:30 बजे के आसपास एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र की किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई और बहस इतनी बढ़ गई कि पुत्र ने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से पिता लहूलुहान हो गया और मौत हो गई।
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो था ,हालाँकि पुलिस ने अब उसे गिरफ़्तार कर लिया है । मृतक की पहचान ज्ञानचंद (55) पुत्र जोगिंदर निवासी देवधार, तहसील कुल्लू के रूप में हुई है।
कुल्लू पुलिस के एसपी डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है। ऐसे में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सुबह हत्या करने के बाद आरोपी जगदेव मौके से फरार हो गया था। पुलिस की टीम विभिन्न जगह आरोपी की तलाश कर रही थी और दोपहर के समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस के द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments