मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पिछले कल पेश किए गए बजट में आम जनता को कोई राहत नही मिल पाई है।
आनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मण्डल निरमण्ड के मीडिया प्रभारी गुर दास जोशी ने कहा कि सुक्खू सरकार तीसरी बार अपने ही बजट में फेल हुई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई थी और झूठ बोलकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अपनी चुनावी गारंटियों को अभी तक पूरा न कर पाना और प्रदेश को और कर्ज़े में डुबोना ही इस सरकार का लक्ष्य रह गया है। मुख्यमंत्री द्वारा हालिया बजट भले ही ऑल्टो गाड़ी में जाकर दिया गया, जो कि एक दिखावा था। क्या अन्य दिनों में भी यह गाड़ी नहीं चलती है। जिस प्रकार से यह बजट प्रस्तुत किया गया है उस से यह लगता है कि यह सिर्फ़ एक पढ़ा हुआ बजट ही है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को सरकार ने हरवर्ष एक लाख नौकरी देने का वादा व ब्याज़ मुक्त ऋण देने का वादा किया था किन्तु बजट में तो इन चीजों का कहीं भी जिक्र नहीं हुआ। युवाओं के साथ बजट में छलावा हुआ है। जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तभी से रोज़ खबर पढ़ने को मिलती है कि इतनी नौकरी सरकार देंगी , किन्तु कब देगी कोई पता नहीं। भर्ती की बात कर भी दी जाए तो सिवाय आउटसोर्स के कुछ भी नहीं। किसानों को कोई भी सब्सिडी वाली बात भी इस बजट में कहीं भी दिखाई नही दी। महिलाओं के लिए 1500 रुपये की राशि इस बजट में भी एक घोषणा ही रह गई। इसलिए यह बजट आम आदमी के लिए कोई खुशी की सौगात लेकर नहीं आया।
0 Comments