पुलिस ने पंजाब के युवक से बरामद किया 52 ग्राम चिट्टा ।

 


पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम द्वारा सोमवार को 15 मील के पास गश्त के दौरान पंजाब के एक  युवक से रेन शेल्टर में 52 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया  । युवक की पहचान राजीव कुमार (32 वर्ष) पुत्र स्व0 मोहन लाल निवासी गांव व डाकघर बोरा तहसील गढ़शंकर व जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में की गई । उपरोक्त आरोपी राजीव कुमार के विरुद्ध थाना पतलीकुहल में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरान्त बरामदा नशा की खरीद-फरोख्त का पता लगाया जा रहा है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu