अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष बैठक आयोजित।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
* हमसफर युवा क्लब जल्द ही संतोखपुरा में सिलाई सेंटर व स्वयं सहायता समूह शुरू करेगा - अध्यक्ष रोहित भाटिया।
* बैठक के दौरान समाजसेवी करनैल संतोखपुरी को हमसफर यूथ क्लब का चेयरमैन चुना गया - डायरेक्टर पूनम भाटिया।

विश्व महिला दिवस के अवसर पर हमसफर यूथ क्लब ने संतोखपुरा क्षेत्र के जरूरतमंद निवासियों के लिए एक अनूठी पहल की है, जिसमें हमसफर यूथ क्लब जल्द ही क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों और महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर खोलने जा रहा है और हमसफर यूथ क्लब स्वयं सहायता समूह तैयार करेगा जिसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग स्वयं सहायता समूह तैयार किए जाएंगे।

हमसफर यूथ क्लब के अध्यक्ष रोहित भाटिया ने बताया कि समाज सुधारक कर्नल संतोखपुरी को क्लब के सभी पदाधिकारियों द्वारा समाज व क्लब के प्रति उनकी सेवा व निष्ठा को देखते हुए क्लब का चेयरमैन चुना गया। उनके निर्देशानुसार आज पवित्र बहिता दरिया चर्च संतोखपुरा में क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों व महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर खोलने की पहल पर चर्चा के लिए विशेष बैठक की गई। 

उन्होंने यह भी बताया कि हमसफर यूथ क्लब हमसफर स्वयं सहायता समूह भी तैयार करेगा, जिसमें महिलाओं व पुरुषों के अलग-अलग समूह तैयार किए जाएंगे, जिसमें 500 व 1000 रुपये मासिक सदस्यता रखी जाएगी। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति जिसे व्यवसाय खोलने के लिए किसी भी प्रकार की राशि की आवश्यकता हो, वह स्वयं सहायता समूह की सदस्यता के दौरान समूह पदाधिकारियों से आर्थिक मदद लेकर व्यवसाय खोल सकता है और आत्मनिर्भर बन सकता है। क्लब के चेयरमैन करनैल संतोखपुरी व डायरेक्टर पूनम भाटिया ने बताया कि हमसफर यूथ क्लब जरूरतमंदों के लिए जो सिलाई सेंटर खोलने जा रहा है, उसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए बेहतरीन प्रबंध किए जाएंगे, जिसके दौरान सामाजिक जागरूकता संबंधी सेमिनार, स्वास्थ्य शिविर, प्रतियोगिताएं व वर्कशॉप तथा कला प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। विद्यार्थियों को प्रत्येक सेमिनार, कैंप व वर्कशॉप में भाग लेने पर प्रशंसा पत्र, कोर्स पूर्ण करने पर युवा सेवाओं विभाग पंजाब सरकार की ओर से प्रमाण पत्र, सर्टिफिकेट क्लब, चार महीने का कोर्स पूरा करने के बाद मेडल व सम्मान चिह्न प्रदान किया जाएगा तथा रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर हमसफर यूथ क्लब के चेयरमैन करनैल संतोखपुरी, अध्यक्ष रोहित भाटिया, डायरेक्टर पूनम भाटिया, पवित्र बहता दरिया चर्च की सिस्टर गंगा देवी कुमारी, कमलजीत शीमर, हरमेश कुमार, जसविंदर कौर, हरविंदर कुमार, श्री लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu