पांच वीर देवता साहिब आज फाग मेले के लिए रवाना हो गए

 निरमंड 

हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू खंड निरमंड पंचायत बागा सराहन गांव (फाटी) जलैर से आज पांच वीर देवता साहिब आज फाग मेले के लिए अपने नए अदाज में रवाना हो गया ।



आज रात का ठहराव कोट में है। कल सुबह कोट से पांच वीर देवता साहिब जगातखाना के लिए रवाना होंगे।जलैर निवासी टेक चंद से जानकारी प्राप्त हुई।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu