भाजपा निरमण्ड मण्डल की एक परिचयात्मक बैठक

डी० पी० रावत।

निरमण्ड,16 मार्च।


मुख्यातिथि मंडलाध्यक्ष भाजपा निरमण्ड नरोत्तम ठाकुर ,

विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द ठाकुर, आनी विधानसभा के विधायक लोकेंद्र कुमार, पूर्व ए पी एम सी चैयरमैन कुल्लू व लाहौल स्पीति वर्तमान में पंचायती राज प्रकोष्ठ अमर ठाकुर मौजूद रहे।


गोविंद ठाकुर ने नई कार्यकारणी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि परिवार की कभी भी बुराई न करें, बल्कि अपने घर पर समझने का प्रयास करें। कार्यकर्ता को स्पष्टवादी व वसुधैव कुटुम्बकम वाली नीति में रहना चाहिए। उन्होंने नई कार्यकारणी को नई ऊर्जा के बहुत सारे टिप्स भी दिए व संगठन को मजबूती देने की अपील की। विधायक लोकेंद्र कुमार ने भी नव गठित कार्यकारिणी को बधाई दी, और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की अपील की। उन्होंने सरकार की नाकामी को भी कार्यकर्ताओं को सामने रखा। उहोंने कहा कि वर्तमान सरकार आपदा में हुए नुकसान के मुआवजे को भी भेदभाव को भी कार्यकर्ताओं के बीच मे रखा। विधायक ने स्थानीय पर्यटन की उम्मीदों के बारे में भी सुझाव भी दिए। भाजपा मंडल निरमण्ड के दोनों महामंत्री जीवन चौहान व विदेश निगम, बी डी सी चैयरमैन दिलीप ठाकुर, लीला चंद, रीना भारद्वाज, गुर दास जोशी, नीना जोशी, राजेश कुमार, इंद्र सिंह, चंद्र कांता, टीकम बन्धु, एल आर ठाकुर, दिल सुख ठाकुर, ओम प्रकाश भंडारी, शशि कटोच, अशोक ठाकुर, संदेव ठाकुर, कमला शर्मा आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu