अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
* महाबोधि बिहार को आजाद कराने के लिए दल ने निकाला रोड मार्च।
बीते दिनों (16 मार्च 2025 को) बाबा साहब डाॅ. 13 मार्च 1927 को अम्बेडकर द्वारा समर्पित अखिल भारतीय समता सैनिक दल स्थापना दिवस समारोह एवं पंजाब राज अधिवेशन अम्बेडकर भवन, डाॅ. यह जालंधर के अंबेडकर मार्ग पर बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। दल की पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता की.एच.आर. गोयल अध्यक्ष अखिल भारतीय समता सैनिक दल, डाॅ. सुरिंदर अजनात बौद्धिक प्रमुख समता सैनिक दल, वरिंदर कुमार केंद्र कार्यकारी सदस्य, प्रो. बलवीर उपाध्यक्ष अम्बेडकर मिशन सोसायटी पंजाब, एडवोकेट गौतम थापर ए.जी. पंजाब, सोहन लाल सांपला जर्मनी, डाॅ. अशोक सहोता सतीश कुमार एवं सोहन लाल दीवाना ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
समारोह की शुरुआत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी, दल के चेयरमैन डाॅ. एच. आर. गोयल के सहयोग से ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। डॉ. एच.आर. गोयल द्वारा दल सैनिकों के प्रति निष्ठा की शपथ लेने के बाद बलदेव राज भारद्वाज द्वारा मंच की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए आये हुए मिशनरी सहयोगियों का स्वागत किया। दल की पंजाब इकाई के सचिव सनी थापर द्वारा राज्य की रिपोर्ट प्रस्तुत की और मुख्य वक्ता प्रो. बलवीर अपने भाषण के दौरान अंबेडकरी संस्थानों से अंबेडकर मिशन के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा पर जोर देने को कहा।
केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य वरिंदर कुमार ने दल के इतिहास, वर्तमान, भविष्य और दल के अंबेडकर मिशन को देने पर प्रकाश डाला। समारोह के विशिष्ट अतिथि डाॅ. अपने भाषण के दौरान सुरिंदर अज्ञात ने देश में बढ़ती सांप्रदायिकता, अंधविश्वास, अज्ञानता और नशे की लत को रोकने के लिए समाज से दल में शामिल होने का आग्रह किया। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एच.आर. गोयल ने दर्शकों को दल की भावी गतिविधियों की जानकारी दी और समाज को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। दल के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी ने अपने अध्यक्षीय भाषण के अलावा आए हुए सभी एनआरआई व अन्य साथियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के बाद महाबोधि महाविहार, बोधगया को गैरबौद्धों से मुक्त कराने के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में दल की ओर से एक रोड मार्च भी निकाला गया, जो अंबेडकर भवन से शुरू होकर डाॅ.अंबेडकर चौक से गुजरते हुए वापस अंबेडकर भवन पर आकर समाप्त हो गई। दल के परेड प्रभारी श्री तिलक राज ने दल की परेड और रैली मार्च का संचालन किया।
मंच प्रबंधन टीम के सचिव सन्नी थापर ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस समारोह में सरबश्री भीखू विने ढेरो, भीखू रेबत, एडवोकेट गौतम थापर ए.जी पंजाब, अजीत सिंह आर. सी एफ. सोहनलाल सांपला जर्मनी, हरजिंदर मॉल और सुश्री चंचल मॉल कनाडा, डॉ. इंद्रजीत, डॉ. अशोक सहोता, एल. आर नायर, मुख्य आयकर आयुक्त डाॅ. अशोक बोहत, डाॅ. सतपाल, एड. सोनम मेहमी, एस. जसपाल सिंह, एड. सुनील बोपाराय, मनोहर लाल बाली, आशीष कुमार, एड. कुलदीप कौर, राज कुमार, एड. सिमरनजीत कौर, एड. अश्वनी दादरा रणजीत सिंह, इंजी. जीत सिंह, ममता रानी, कु. हरसिमरन कौर आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।
0 Comments