कल्याणपुर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में कल्याणपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही अमानत में ख़यानत करने के मामले में 2 हजार का इनामी अपराधी को किया मथुरा से गिरफ्तार, पचपदरा पुलिस उप अधीक्षक अशोक जोशी के सुपरविजन में थानाधिकारी बुधाराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस को मिली सफलता, कल्पुयाणपुर पुलिस टीम ने मथुरा में दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार, वृत्त पचपदरा पुलिस की टॉप -10 सूची में शामिल अपराधी मुकेश उर्फ चतुरसिंह निवासी शेरशा जिला मथुरा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार, किया गया है। तारकॉल (डामर) की खयानत करने के मामले में गिरफ्तार मुलजिम फरार चल रहा था जिसको पुलिस द्वारा मथुरा यूपी से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की गई है।
0 Comments