आगामी त्योहारों होली व ईद की कुशल अदायगी के लिए हरिद्वार पुलिस की कसरत।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* आमजन व सीएलजी मेंबर्स के साथ बैठक आयोजित।

* सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने के मांगा सहयोग।
आगामी होली एवं शब-ए-बारात पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली रुड़की एवं थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं सीएलजी मेंबर्स के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय से जुड़े सदस्यों को अन्य समुदायों की भावनाओं का सम्मान करते हुए पर्वों को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सहयोग मांगा गया।
अपील की गई कि सभी नागरिक कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu