HP मौसम: प्रदेश में तीन अप्रैल तक साफ और धूप छुड़ाने वाला मौसम रहेगा

 शिमला में हिमाचल प्रदेश के मैदानों में तापमान बढ़ने से गर्मी का अनुभव होने लगा है, जबकि पहाड़ों में अभी ठंड का अनुभव हो रहा है। ऊना में पारा 35 डिग्री सेल्सियस है। यहां गर्मी बढऩे की आशंका है क्योंकि अगले कुछ दिन, यानी तीन अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा। हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में अप्रैल महीने में अच्छी गर्मी की उम्मीद है।


दिन में भी बिलासपुर, भुंतर, सुंदरनगर, मंडी, कांगड़ा, सोलन और नाहन में अत्यधिक गर्मी का अनुभव होने लगा है। प्रदेश में भीषण गर्मी अप्रैल के शुरुआती दिनों में पड़ने की पूरी संभावना है। हाल ही में सुंदरनगर, भुंतर, ऊना, नाहन, सोलन, कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, धौलाकुंआ और सुंदरनगर में 30 डिग्री से अधिक का तापमान दर्ज किया गया है. मौसम भी साफ रहेगा।News source

Post a Comment

0 Comments

Close Menu