7 मई से 10 मई तक आोयजित होगा जिला स्तरीय आनी मेला
एसडीएम आनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक, विभिन्न निर्देश जारी
आनी, 10 अप्रैल
जिला स्तरीय आनी मेला 7 मई से लेकर 10 मई 2025 तक मनाया जाएगा। एसडीएम आनी नरेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मेला कमेटी की पहली बैठक में इसका निर्णय लिया गया। इस मौके पर उन्होंने मेला कमेटी को अनावश्यक खर्च न करने की अपील करते हुए कहा कि कमेटी आय पर ध्यान केंद्रित कर व्यय को लेकर योजनाबद्ध तरीके से मेले को सफल बनाने में योगदान दें। उन्होंने मेला कमेटी को मेला आयोजित करने को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी किए।
उन्होंने कहा कि मेला कमेटी आय और व्यय में पारदर्शिता सुनिश्चित करें ताकि मेले का सफल आयोजन हो सके। इस दौरान बीते साल आयोजित मेले का विभिन्न लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में यह तथ्य पेश किया गया कि बीते साल मेले के आयोजन से करीब 87 हजार रुपए घाटा हुआ है।
मेले में विभिन्न विभागों की योजनाओं के प्रदर्शनी आयोजित करने बारे चर्चा की गई। इसके अलावा मेले में मुख्यातिथि सहित अन्य विशिष्ठ अतिथि को निमंत्रण प्रदान करने को लेकर विमर्श किया गया। रसीद बुक छपवाने, बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करवाने, मेला स्थल पर सौंदर्यकरण, प्लाट आबंटन, कानून व्यवस्था का उचित प्रबंधन करने, रात्रि कार्यक्रम आयोजित करने, ठहरने का प्रबंधन करने पर विस्तार से चर्चा की गई है।
सीसीटीवी स्थापित करने, देवताओं को निमंत्रण प्रदान करने, साफ-सफाई और टायलेट्स की उचित व्यवस्था करने, मेले में खाद्य पदार्थों का निरिक्षण करने-दाम नियंत्रित करने, अतिरिक्त परिवहन व्यवस्था पर भी बल दिया गया।
इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों से अपील की गई कि यदि मेले में आगमन और प्रस्थान के लिए लोगों को उनके क्षेत्र से अतिरिक्त परिवहन व्यवस्था की दरकार रहेगी तो परिवहन निगम को इस संबंध में अग्रिम सूचना प्रदान की जाए।
एसडीएम ने इस दौरान मेले में उचित जलापूर्ति और पार्किंग स्थल चिन्हित करने की बात भी कही।
बैठक में तहसीलदार भीम सिंह नेगी, बीडीओ आनी राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, मेला कमेटी के विभिन्न सदस्य और स्थानीय जन प्रतिनिधि शामिल रहे।
0 Comments