जामताड़ा में 27 अप्रैल को चौकीदार नियुक्ति परीक्षा, 15 केंद्रों पर 4782 अभ्यर्थी होंगे शामिल।

 


पारो शैवलिनी की रपट।

झारखण्ड:जामताड़ा जिले में 27 अप्रैल को चौकीदार नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय ने आज प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

परीक्षा सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक जिले के 15 केंद्रों पर OMR शीट के माध्यम से आयोजित होगी। कुल 4782 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।


अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा और 8:45 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।

एडमिट कार्ड, फोटोयुक्त पहचान पत्र और नीला बॉल पेन लाना अनिवार्य है। मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह रोक रहेगी।


परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मेडिकल टीम और सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।

उपायुक्त ने सभी से सहयोग की अपील की है ताकि परीक्षा कदाचारमुक्त और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu