एन० सी० सी० द्वारा कुल्लू में 21 अप्रैल से शुरू होगा ड्रोन प्रशिक्षण।

डी०पी० रावत।


कुल्लू,17 अप्रैल।


कुल्लू, विंग कमांडर कमांडिंग ऑफिसर, कुणाल शर्मा ने बताया कि 1-एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कुल्लू द्वारा 21 अप्रैल से 4 मई 2025 तक ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 


   उन्होंने बताया कि आईआईटी मंडी और एनआईटी हमीरपुर के सहयोग से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से दो प्रशिक्षक और 16 प्रशिक्षु शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षु अपने-अपने राज्यों में एनसीसी कैडेटों के लिए ड्रोन प्रशिक्षण आयोजित करेंगे। इससे ड्रोन तकनीक में जागरूकता और कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा।


     शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त, एबीआईएमएएस, मनाली, एनडीआरएफ, एचपी पुलिस और ड्रोन सुविधाओं वाले हिमाचल प्रदेश सरकार के अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भाग लेंगे। इससे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचने और ड्रोन तकनीक के लाभों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu