नीलचंद्र हेम्ब्रम के क्वार्टर पर पत्थरबाजी।
टीएमसी होने का खामियाजा पड़ा भुगतना, आरोप मढ़ा गया सीपीएम पर।
(पारो शैवलिनी की रपट)
चित्तरंजन : रेलनगरी के फतेहपुर इलाके के रास्ता नम्बर 55 क्वार्टर नम्बर 17ए में रहने वाले रेलकर्मी नीलचंद्र हेम्ब्रम के क्वार्टर पर विगत रविवार 31 मार्च की रात पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। चित्तरंजन थाना से महज तीन-चार सौ मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया।जबकि चित्तरंजन थाना इस पर चुप्पी साधे हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार,नीलचंद्र हेम्ब्रम जो टीएमसी करते हैं,वो चिरेका में होने वाले सीसीएस के चुनावी मैदान में उतरने से संबंधित है।इसलिए बाजार में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि यहाँ की सीटू समर्थित लेबर यूनियन पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा है। भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के पश्चिम बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद लेबर यूनियन के महासचिव राजीव गुप्ता से मिलने गए तो एलयू मीडिया प्रभारी प्रबीर साहा ने बताया कि इस घटना के संबंध में कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से महासचिव ही बता पायेंगे।इधर,महासचिव राजीव गुप्ता से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की मगर संभव नहीं हो पाया।संभवतः राजीव गुप्ता चिरेका कार्यालय में व्यस्त थे।
0 Comments