पारो शैवलिनी की रपट
चित्तरंजन : रेलनगरी के टीटीसी में भारत रत्न डॉ0 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जन्म जयंती मनाई गई। मौके पर चिरेका के महाप्रबंधक विजय कुमार ने कहा,बाबा साहेब जैसे लोग बहुत कम पैदा होते हैं।एक दलित परिवार में जन्म लेकर भी बाबा साहेब शिक्षा के माध्यम से जिस ऊँचाई तक पहुंचे,ऐसा एक ही उदाहरण है और वो है स्वयं बाबा साहेब। इनके अलावा चिरेका के अन्य पदाधिकारियों ने भी बाबा साहेब को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।
0 Comments