पश्चिम बंगाल में एक पत्रकार को दरकिनार करने के खिलाफ आवाज़।

 



(आहत पत्रकार की कलम के कुछ अंश)

आज पहली अप्रैल को चिरेका प्रशासन ने चित्तरंजन महाप्रबंधक कार्यालय में प्रेसमीट संपन्न हुआ।चिरेका के पीआरओ चित्रसेन मंडेला ने इस बार फिर मुझे यानि भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के पश्चिम बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद को इसकी सूचना नहीं दी। पत्रकारों के बीच फूट डालकर चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार जी के साथ अन्याय किया है। मैं और मेरे साथ इस संस्था के तीन हजार तीन सौ 88 सदस्य सह पदाधिकारी एक साथ इसकी भर्त्सना करते है ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu