(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) चित्तरंजन : रेलनगरी के अमलादही बाजार के भविष्य की दिशा आगामी सोलह मई को होना निश्चित हुआ है।बाबो भाई वेलफयर समिति के अध्यक्ष उत्पल कर ने जानकारी देते हुए कहा,आगामी दो,तीन और चार मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन करने का दिन सुबह ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगी जबकि नाम वापस छः और सात मई को उसी समयानुसार होगा।
चुनाव की घोषणा होते ही हर तरह के छोटे-बड़े व्यवसायियों में जहाँ तैयारी की गर्माहट तेज हो गई है,वहीं इसबार अमलादही बाजार समिति में बदलाव के आसार नजर आने लगे हैं।
0 Comments