आनी में दबंगों का गुंडाराज,रात को की मार पिटाई और सुबह ले गए अस्पताल...।

 

▶️अस्पताल जाकर दी पीड़ित को धमकी कहा कि पीड़ित सार्वजनिक न करे मार पिटाई की बात, और पुलिस को व सार्वजनिक बयान दे कि गिरने से चोटिल हुआ हूं।


▶️राजू भाई के साथ स्थानीय युवकों ने की बेहरमी से मार पिटाई।


आनी,18 अप्रैल।

डी० पी० रावत।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के आनी क्षेत्र में  एक अधेड़ आयु के व्यक्ति के साथ रात को मार पिटाई और सुबह अस्पताल ले जाने का मामला सामने आया है।

पीड़ित व्यक्ति राज कुमार उर्फ़ राजू भाई  निवासी पारली धार डाकघर कमांद तहसील आनी ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि 12 अप्रैल शनिवार की रात सैंज लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर शमशर के नजदीक जंगली पुल के साथ खेत में  वह और पूर्ण निवासी बुछैर,आशु निवासी काथला और पुष्पेंद्र एक साथ शराब पी रहे थे।बिना किसी बहस के इस दौरान पूर्ण ने उस पर हाथों और डंडे से एकाएक लात घूंसों से कान, नाक,मुंह, कूल्हों व जांघों पर जानलेवा हमला किया। उसके बाद पीड़ित बेहोश हो गया।

सुबह जब पक्षियों के चहचहाने की आवाज़ सुनी,तो उसके कानों में  पूर्ण और उपरोक्त व्यक्त की बातचीत के अंश पड़े कि यह तो जिन्दा है,इसे अस्पताल ले चलते हैं। उसके बाद पूर्ण ने उसका मोबाइल पीड़ित को दिया।

सुबह वे पीड़ित को नागरिक अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने आगामी इलाज़ के लिए उसे सरकारी अस्पताल रामपुर बुशैहर रैफर कर दिया।

गौर तलब है कि तीनों आरोपियों ने पीड़ित को हाथ से पकड़कर सड़क तक लाया और गाड़ी में बैठाकर अस्पताल लाया। पूर्ण ओल्ड बस स्टैंड आनी में उतर गया और उन्होंने सरकारी अस्पताल की बजाय रामपुर बुशैहर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

आरोपी पूर्ण ने 15 अप्रैल को रात को निजी अस्पताल जाकर  पीड़ित को धमकी देते हुए कहा कि पीड़ित सार्वजनिक न करे मार पिटाई की बात, और पुलिस को व जनता/रिश्तेदारों को बयान दे कि गिरने से चोटिल हुआ हूं।



बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही  पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर प्रारंभिक जांच कर मामला दर्ज़ किया। पुलिस ने आरोपियों के बयान कलमबद्ध कर दिए हैं। जबकि पीड़ित पक्ष के बयान बेहोशी के कारण दर्ज़ नहीं हो सके थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 

आरोपियों ने अस्पताल और पुलिस को बयान दिए हैं कि उक्त व्यक्ति की यह दशा गिरने के कारण हुई है और आज ही पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान भी  कलमबद्ध कर दिए हैं और पीड़ित का मेडिकल दुबारा से सरकारी अस्पताल में करवाया जा रहा है या पुलिस ने आज डॉक्टर्स की ओपिनियन के लिए लिखा है। पुलिस द्वारा आगामी अन्वेषण ज़ारी है।

जबकि पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर धमकी देने और जन से मारने  के आरोप लगाए हैं।


आज पीड़ित पक्ष ने आनी पुलिस को एक लिखित शिकायत पर सौंप कर आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज़ कर मांग की है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद उनकी कड़ी पूछताछ की जाए और पुलिस न्याय के लिए मामला कोर्ट प्रस्तुत करे।

पीड़ित के संबंधियों ने पुलिस से त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu