पाण्डव युवक मण्डल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूनामेंट सीजन 15 में सूर्यवंशी बायल टीम बनी विजेता और वाइन शाइन रामपुर टीम रही रनरअप।

 


डी० पी० रावत।

निरमण्ड,20 अप्रैल।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहसील निरमण्ड की गड़ेज फाटी के तहत शटलधार (गुरू द्रोण) गांव में पाण्डव युवक मण्डल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूनामेंट सीजन 15 में सूर्यवंशी बायल टीम विजेता बनी और जबकि वाइन शाइन रामपुर टीम रनरअप रही।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश उपाध्यक्ष इंडेक्ट शान बागवान संयोजक बिहारी सयोगी और चंद्र मोहन बुशैहर बुनकर उत्पादक संघ तथा हनी ठाकुर व वार्ड मेम्बर शटलधार उत्तरा ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शरीक हुए। सभी अतिथियों का पाण्डव युवक मण्डल गुरुद्रोण शटलधार और महिला मण्डल गुरुद्रोण और महिला मंडल शटलधार द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।


 हिमाचल प्रदेश बेस्ट एंकरिंग होस्ट अवॉड से नवाजे गए राहुल गिरी समापन समारोह अद्भुत एंकरिंग करते सभी को मंत्रमुग्ध किया।

मुख्य अतिथि बिहरी सयोगी ने अपने संबोधन में बताया कि आज युवा नशे की ओर जा रहा है। उन्होंने चिट्ठे जैसे भयानक नशे दूर रहे रहने की अपील की व "नशा छोड़ो,खेल खेलो" का नारा बुलन्द किया। मुख्यातिथि ने दोनों महिलाओं मंडल गुरुद्रोण और शटलधार को ₹1000 की धन राशि दी और पांडव युवक मंडल गुरुद्रोण शटलधार को सहयोग ₹15,000 की धन राशि प्रदान की।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu