(रानी प्रसाद की रपट)
मिहिजाम: झारखंड के मिहिजाम स्थित आमबगान पीएच चर्च में रविवार को पाम सन्डे की प्रार्थना सभा की गई । पीएच चर्च के फादर अशोक लाल ने कहा,समाज सुधारक के रूप में हर धर्म के लोगों में पवित्रता को बनाए रखने लिए यीशु मसीह के शरण में जा कर पबित्र मन से प्रार्थना करने को कहा। मौके पर फिलीफ हासदा,एलीआजर हेम्ब्रेम,डेविड दास,प्रियंका लाल,आयुष प्रसाद,राहुल पिल्लै,अनुभव लाल समेत कई अन्य लोगों ने भी इस प्रार्थना में शामिल हुए।
0 Comments