डी० पी० रावत।
आनी,21 अप्रैल।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू की आनी तहसील की कोठी जांजा फाटी कुंगश के अन्तर्गत
चौंराधार पनेउ सड़क की खस्ता हालत को लेकर कल आनी में ग्रामीण करेंगें विरोध प्रदर्शन।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा इस सड़क का लोकार्पण साल 2017 किया गया।
इस सड़क से लगभग 12 गांव के लोग लाभान्वित होते हैं। पिछले आठ सालो से सड़क हालात बेहद खराब है । अभी तक सडक मे डंगे के निर्माण और गढों को ठीक नही किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क की खस्ता हालत के कारण बस भी कई बार गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच रही।
स्थानीय महिला मण्डल ने सरकार से मांग की है कि
चौंराधार से पनेउ तक सड़क में गढों को दुरूस्त किया जाए,
डगान नाला कैंची में सड़क की दयनीय स्थिति को ठीक करें और सडक में पानी की निकासी के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।
तंग कैंची और मोड़ों पर पैरापिट या रिलिंग करें और बंद कलबटों को खोला जाए।
0 Comments