निरमण्ड के पोशना गांव में हर्षोल्लास से मनाया गया बैसाखी पर्व व अम्बेडकर जयन्ती ।

 


जिला कुल्लू के विकास खण्ड निरमण्ड के ग्राम पंचायत पोशना के पोशना गांव में बैसाखी पर्व व अम्बेडकर जयन्ती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इसमें लगभग 11 महिला मण्डलों ने भाग लिया। इसमें महिला मण्डलों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नाटी, समूह गान, एकल गान, भाषण, कुर्सी दौड़, घड़ा फोड़ आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी गुर दास जोशी ने बतौर मुख्यातिथि  व  प्रकाश कटोच व तुलसी दास ने बतौर विशेष अतिथि  शिरकत की । मुख्यतिथि ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित 

करते हुए उन्हें याद किया। उन्होंने बाबा साहब अम्बेडकर की जीवनी में प्रकाश डालते हुए सभी महिला मण्डलों व स्वंय सहायता समूहों से आत्मनिर्भर बनने की अपील की। मुख्यातिथि ने समाज मे हो रहे नशे के भयंकर दुष्परिणाम से बचने व महिला मण्डलों और स्वयं सहायता समूहों से गांव में होने  वाले नशे के प्रभावी रूप को कम करने में अपनी सहभागिता देने की अपील भी की। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देव जोशी (हिमाचली छोकरा) ने दिया। युवा मण्डल के प्रधान गोपाल चन्द ने इस कार्यक्रम में मौजूद सभी मेहमानों का धन्यवाद भी किया।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu