अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : वार्ड नंबर 76 के इलाकों में पानी की सप्लाई कम होने के कारण पानी की समस्या चल रही थी। जिसके चलते वार्ड नंबर 76 से पार्षद राजेश ठाकुर के प्रयासों से अंगूरों की बेलों (विकासपुरी मेन एंट्रेंस सामने एडवांस लैब) के पास नयी मोटर लगवाई गई।
नगर निगम जालंधर से माननीय मेयर विनीत धीर और हलका इंचार्ज दिनेश ढल्ल द्वारा इलाका निवासियों की मौजूदगी में आज शाम 5:30 बजे नई मोटर का उद्घाटन करके चालू कर दिया गया जिससे आस पास के इलाकों अजीत नगर, विकासपुरी, अंबिका कॉलोनी, गुरु रामदास नगर और भगतपुरा के इलाकों की पानी की कमी को पूरा किया जा सकेगा।
0 Comments