पूर्व मध्य रेलवे ने रचा नया इतिहास

 पूर्व मध्य रेलवे ने रचा नया इतिहास *

 धनबाद से पारो शैवलिनी की रपट धनबाद : पूर्व मध्य रेल के धनबाद रेलवे स्टेशन से गया रेलवे स्टेशन तक चार सौ किलोमीटर की दूरी महज 3घंटे और 55 मिनट में तय कर एक नये इतिहास की शुरुआत कर दी है।वंदे भारत नामक इस ट्रेन का ट्रयाल शो किया गया। मौके पर पूर्व मध्य रेलवे के तमाम बड़े अधिकारियों की उपस्थिति में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। देश के विकास की रफ्तार को द्रूतगति से नवाजा जाने के लिये रेलवे ने वंदे भारत जैसे ट्रेन की परिचालना कर समय को मुट्ठी में भर लिया है।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu