वित्तीय मदद की गुहार: खनाग के गोविंद सिंह की दोनों किडनियां फेल और पीजीआई चण्डीगढ़ में उपचाराधीन।
डी० पी० रावत।
आनी,10 अप्रैल।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू की तहसील आनी कोठी जलोड़ी फाटी कराड के गांव खनाग निवासी गोविंद सिंह की दोनों किडनियां फेल हो गई हैं और वे पीजीआई चण्डीगढ़ में उपचाराधीन हैं। उनकी पत्नी उन्हें अपनी एक किडनी दान करने जा रही है। किडनी ट्रांसप्लांट व अन्य उपचार अनुमानित खर्च क़रीब दस लाख रूपये है।
पारिवारिक की कमज़ोर वित्तीय स्थिति के कारण ईलाज़ की भारी भरकम रकम जुटाना परिवार के लिए असंभव है।
अत: क्षेत्र के विधायक, तमाम ज़िला परिषद सदस्यों,बीडीसी मैंबर्स,तमाम कर्मचारी व पेंशनर्स संगठनों,सामाजिक कल्याणकरी संस्थाओं,व्यापार मण्डलों, मन्दिर कमेटियों,महिला मण्डलों,युवक मण्डलों,तथा अन्य विविध एसोसिएशनों के साथ साथ इच्छुक व सक्षम व्यक्तियों से उनके परिवार के सदस्यों के निम्न बैंक खाते में वित्तीय मदद की गुहार की जाती है।
बैंक खाते का विवरण :
गूगल पे नंबर 86269- 91714
प्रदीप, 88944- 06814
खाता संख्या: 0975001705095123
IFSC कोड: PUNB0097500
0 Comments