वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान का किसानों और मजदूरों के अधिवक्ताओं ने किया समर्थन।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : आज दिनांक 12.04.2025 को किसान मजदूर अधिवक्ताओं की एक आपातकालीन बैठक एडवोकेट गुरजीत सिंह काहलो की अध्यक्षता में हुई, अध्यक्ष गुरजीत सिंह काहलो ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी (सांसद, जालंधर) ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ जो बयान दिया है, हमारे संगठन के सदस्य उस बयान के पक्ष में मजबूती से खड़े हैं। चन्नी साब ने भी बयान दिया है, वह जालंधर के लोगों की आवाज हैं।

इतिहास गवाह है कि पंजाब ही एकमात्र ऐसा राज्य है जो हमेशा जुल्म के खिलाफ खड़ा हुआ है और लड़ा है। संस्था के सचिव एडवोकेट राजू अंबेडकर ने कहा कि आज पंजाब के सभी सांसदों ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ वोट कर यह साबित कर दिया है कि जिंदा जमीर ने नदी के बहाव के खिलाफ वोट किया है। अध्यक्ष गुरजीत सिंह काहलो ने कहा कि कुछ चार-पांच तथाकथित वकील चन्नी साब का बहिष्कार करते हुए भ्रामक बयान दे रहे हैं, जो उनके राजनीतिक और व्यक्तिगत बयान हैं, न कि वकील समुदाय के। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें ऐसा करना है तो पहले उन्हें जानकारी देकर इसका बहिष्कार करना चाहिए, तब पता चलेगा कि उनके इस झूठ के साथ कौन खड़ा है। चन्नी साहब ने जो कहा है, वो सच्चाई और देश के संविधान के पक्ष में कहा है। किसान मज़दूरों के वकील चन्नी साब के बयान पर कायम हैं।

इस अवसर पर निम्नलिखित अधिवक्तागण उपस्थित रहे अमनदीप सिंह जम्मू, परमजीत सिंह, अंजलि, सुखजिंदर पाल सिंह सिद्धू, राजू आंबेडकर, मयन रनौत, दीपक नाहर, पंकज सहोता, सुशील बंटी, एडवोकेट बीना रानी, उसा सहोता और अन्य।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu