बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा के निकटवर्ती बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र में भैरजी की वाड़ी के समीप शनिवार दोपहर बाद एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने यकायक विकराल रूप धारण कर लिया दूर दूर तक आग की बड़ी बड़ी लपटें स्पष्ट दिखाई दे रही थी भंयकर आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया आग लगने के बाद फेक्ट्रियों में कार्यरत मजदूरों ने बाहर दौड़कर अपनी जान बचाई, आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल वाहनों के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।
बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित भेरजी की वाड़ी क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे विधुत पोल में शॉर्ट शर्किट होने के बाद लकड़ियों के ढेर में अचानक आग लगने के साथ तेज हवाओं के चलते अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग की लपटों ने पास में ही स्थित एक कपड़ा फेक्ट्री को चपेट में ले लिया वहां कपड़ा सुखाने के लिए बनाया लकड़ी का अड़ान आग की चपेट में आने से वहां सुखाया ग्रे कपड़ा जलकर खाक में तब्दील हो गया। तेज हवाओं के कारण पास में स्थित एक के बाद एक कुल चार कपड़ा फैक्ट्रियां आग की विकराल लपटों की चपेट में आने के बाद वहां अड़ान पर सुखाया कपड़ों के थान भी जलकर खाक हो गया।
बिठुजा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फेक्ट्रियों में यकायक लगी आग से औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों में अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बालोतरा नगर परिषद व सीईटीपी ट्रस्ट का फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया आग की चपेट में आने से फेक्रुट्रियों में रखा लाखों रुपए का कपड़ा मशीनरी जलकर आग की भेंट चढ़ गई गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, सूचना मिलने पर बालोतरा पुलिस ने मौके पर पहुंच किया मौका मुआयना आग से हुआ नुकसान का लिया जायजा। आग लगने का कारण शार्ट सर्किटबताया जा रहा है। बालोतरा जिला प्रशासन की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप आग पर काबू पाया गया नहीं तो पूरा बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र विकराल आग अपनी चपेट में आने की संभावना बढ़ गई थी।
0 Comments