माननीय मेयर विनीत धीर और हलका इंचार्ज/वाईस चेयरमैन पंजाब दिनेश ढल्ल द्वारा किया गया उद्घाटन।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : बीते दिनों वार्ड नंबर 76 के इलाका गुरु रामदास नगर में पिछले काफ़ी सालों से पानी की सप्लाई कम होने के कारण पानी की सप्लाई समस्या चल रही थी। इलाका निवासियों द्वारा काउंसलर राजेश ठाकुर वार्ड नंबर 76 को अपनी इस समस्या के बारे में बताया गया। जिसके चलते वार्ड नंबर 76 से पार्षद राजेश ठाकुर के प्रयासों से वार्ड नंबर 76 के इलाका गुरु रामदास नगर में नए ट्यूबल बोर करवाने का फैसला लिया गया।
वार्ड नंबर 76 के इलाके गुरु रामदास नगर में माननीय मेयर विनीत धीर और हल्का इंचार्ज/वाईस चेयरमैन पंजाब दिनेश ढल्ल द्वारा भारी संख्या में लोगों/मोहल्ला निवासियों की मौजूदगी में नए ट्यूबल बोर का उदघाटन किया गया जिससे कि इलाका निवासियों को पिछले काफ़ी सालों से आ रही पानी की किल्लत से राहत मिलेगी।
इस मौके पर माननीय हलका इंचार्ज /वाईस चेयरमैन पंजाब दिनेश ढल्ल द्वारा लोगों/मोहल्ला निवासियों को इस बात का आश्वासन देते हुए कहा गया कि वार्ड नंबर 76 के जो काम अधूरे हैं उनका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu