अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : वार्ड नंबर 76 के कई इलाकों में पानी के पाइप जो कि 35/40 वर्षों से घरों को पानी सप्लाई कर रहे थे जिसके कारण कई इलाकों में खराब पानी आता था जिसके बारे में लोगों/मोहल्ला निवासियों द्वारा अपनी समस्या के बारे में काउंसलर राजेश ठाकुर वार्ड नंबर 76 को बताया गया।
जिस पर काउंसलर राजेश ठाकुर वार्ड नंबर 76 द्वारा इस समस्या का समाधान करते हुए आज भारी संख्या में लोगों/मोहल्ला निवासियों की मौजूदगी में दोपहर को नजदीक डॉ विजय कुमार संतोखपुरा नीवी आबादी संतोखपुरा में माननीय हलका इंचार्ज / वाईस चेयरमैन पंजाब दिनेश ढल्ल द्वारा नई पाइप लाइन डालने के काम का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर माननीय हलका इंचार्ज / वाईस चेयरमैन पंजाब दिनेश ढल्ल द्वारा लोगों/मोहल्ला निवासियों को इस बात का आश्वासन देते हुए कहा गया कि वार्ड नंबर 76 के जो काम अधूरे हैं उनका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा, और उन्होंने कहा कि काउंसलर राजेश ठाकुर वार्ड नंबर 76 जो कि अपनी पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।
0 Comments